How To Record Mobile Screen Video In Hindi
दोस्तों कहीं ना कहीं आप सभी लोगों ने यह जरूर देखा ही होगा Youtube Video में कई सारे लोग गेम खेलकर Video Recorder करते हैं और वही Recording को जाने कितने सारे लोग देखते हैं यहीं पर दोस्तों हमें बार-बार यह ख्याल आता है कि किस प्रकार से एक Mobile Phone की Screen को Record किया जाता है या फिर Laptop, computer जैसे स्क्रीन को किस प्रकार से रिकॉर्डिंग किया जाता है इसी के साथ दोस्तों हम कई सारे Application या फिर Website का इस्तेमाल करके परेशान रहते हैं क्योंकि जो हम चाहते हैं |
Mobile Phone Screen Recording Kaise Kare ?
Sreen record करना बहुत आसान है । लेकिन दोस्तों Screen record का सबसे बड़ा दिक्कत है Ads आना चाहे तो आप ऐड हटा सकते हैं पैसे देके। लेकिन दोस्तों हम आज आप लोगों को ऐसी कहीं Top 3 Application के बारे में बताने वाले है, जिससे आप बिना Ads के आप अपना Mobile Screen Record कर सकते हैं |
इसके लिए आप लोगों को कोई पैसे नहीं देने। ऐसे ही Top 3 Application अपना Google Play Store में मिल जाएगा जो आपको Screen Record के साथ कहीं तेरे की सुविधा प्रदान करेगी मेरे हिसाब से पहले नंबर का Application है X Recorder इससे आप बिना Ads के Video Record के साथ और कहीं तरक्की काम भी कर सकते हे |
इसको छोड़ कर कई तरह की है Application अपने Google Play Store में मिल जाएगा जिससे आप बिना Ads की आप Video बना सकते हैं। जैसे (AZ Screen recorder, Mobizen Screen Recorder ) इन Application से भी आप Video Record कर सकती है।
दोस्तों हम आशा करते है इस Blog पर आपको, screen record के बारे में कई तरह की जानकारी दे पाया हूं, ऐसे ही Intreasting Article पाने के लिए हमारे Blog पर आते रहे, Article अच्छे लगे तो दोस्तों के साथ Share करें |


Comments
Post a Comment